REET Forgot Challan Number 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए है । रीट फॉर्म भरते समय बोर्ड द्वारा सभी अभ्यर्थियों को एक यूनिक चालान नंबर दिया जाता है । ऐसे में कई अभ्यर्थी अपना रीट का चालान नंबर भूल जाते है जिससे उन्हे अपना रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है ।
अगर आपने भी अपना रीट चालान नंबर खो दिया या भूल गए तो बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है । आज हम इस आर्टिकल में आपको रीट चालान नंबर कैसे पता करें ? इसकी पूरी प्रोसेस यहाँ बता रहे है जिससे आप रीट का चालान नंबर पता कर सकते है ।
REET Forgot Challan Number 2025
आपको बता दे बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को किया जा रहा । इस बार रीट की परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की जा रही है, जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे।
पारी | समय | विषय |
---|---|---|
पहली पारी | प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक | स्तर 1 (कक्षा 1-5) |
दूसरी पारी | अपरान्ह 3.00 बजे से सांय 5.30 बजे तक | स्तर 2 (कक्षा 6-8) |
तीसरी पारी | प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक | स्तर 2 (कक्षा 6-8) |
रीट चालान नंबर पता करने के लिए आवश्यक जानकारी
रीट चालान नंबर पता करने के लिए अभ्यर्थी के पास नीचे दी कुछ बेसिक जानकारी होना जरूरी है ।
- नाम
- माता का नाम
- मोबाइल नंबर
- जन्म तिथि
- आवेदन स्तर (Level 1 या Level 2)
REET Forgot Challan Number 2025: रीट चालान नंबर कैसे पता करें हिन्दी में
रीट चालान नंबर का पता करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले रीट की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं । इसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है । यहाँ आपके सामने रीट का होम पेज खुल जाएगा । यहाँ पर आपको REET Forgot Challan Number 2025 का लिंक मिलेगा । इस पर क्लिक करना है ।
यहाँ आपको Reget REET 2024 Challan Form – रीट चालान फॉर्म प्राप्त करें का ऑप्शन मिलेगा । इसमे आपसे मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें । इसके बाद ही आप अपना चालान नंबर प्राप्त कर सकते है । सबसे पहले आपको अपना लेवल सिलेक्ट करना है । इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें ।
जिसमे अपना नाम, माता का नाम, मोबाईल नंबर और जन्म तिथि भरनी है । इसके बाद नीचे दिए कोड को दर्ज कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें । अब आपकी स्क्रीन पर रीट चालान नंबर शो हो जाएगा । अब अपना चालान नंबर चेक करें और इसका प्रिन्ट या स्क्रीनशॉट लेकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले ।
REET Forgot Challan Number 2025 Links
- रीट चालान नंबर पता करने का डायरेक्ट लिंक: REET 2024 Forgot Challan Number
- रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक: REET Admit Card Download 2025
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं, सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here