Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

RSMSSB Conductor Syllabus 2025: राजस्थान रोडवेज परिचालक सिलेबस 2025 जारी, सम्पूर्ण नया सिलबेस हिन्दी में डाउनलोड करें

By Dainik Point

Published on:

---Advertisement---

RSMSSB Conductor Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान रोडवेज परिचालक भर्ती 2025 के लिए एग्जाम पैटर्न और राजस्थान रोडवेज परिचालक सिलबेस 2025 जारी कर दिया है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान रोडवेज कन्डक्टर भर्ती के लिए 500 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे है ।

RSMSSB Conductor Syllabus 2025
RSMSSB Conductor Syllabus 2025

जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान रोडवेज कन्डक्टर भर्ती के लिए आवेदन किए है और तैयारी कर रहे है तो ये आर्टिकल उन अभ्यर्थियों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है । यहाँ हम आपको राजस्थान रोडवेज कंडक्टर सिलेबस 2025 का सम्पूर्ण विवरण हिन्दी में उपलब्ध करवा रहे हैं। साथ ही आप इस पेज से सिलेबस को पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

RSMSSB Conductor Exam Pattern 2025

परीक्षा प्रकारप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)1001002 घंटे
  • लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय (MCQ) आधारित होगी।
  • कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे होगी।
  • सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।
  • गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

राजस्थान रोडवेज परिचालक सिलेबस 2025 (विषयवार विवरण)

सामान्य ज्ञान

  • राजस्थानः स्थिति, क्षेत्र, जिले, संस्कृति, त्यौहार, रीति-रिवाज, इतिहास, भौगालिक परिस्थितियां, मौसम, खनिज, फसलें एवं प्रमुख उद्योग।
  • यातायात नियम
  • प्राथमिक उपचार और आपातकालीन स्थितियाँ

गणित

  • जोड़, घटाना, गुणा, भाग
  • लाभ-हानि, प्रतिशत,
  • औसत, अनुपात एवं समानुपात

सम-सामयिक घटनाक्रम

  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाएँ

General English

  • Translation (अनुवाद)
  • Singular-Plural (एकवचन-बहुवचन)
  • Opposite Words (विलोम शब्द)
  • Unseen Passage (अपठित गद्यांश)
  • Tense (काल)
  • Verb (क्रिया)
  • Incorrect-Correct Spelling and Sentence (गलत-सही वर्तनी एवं वाक्य)

सामान्य हिन्दी

  • शुद्ध–अशुद्ध शब्द
  • वाक्य संशोधन व शुद्ध वर्तनी
  • विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द
  • सन्धि, सन्धि विच्छेद, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • अंग्रेजी-हिन्दी अनुवाद, समानार्थक शब्द

इसे भी देखे: RSMSSB 4th Grade Syllabus 2025: राजस्थान चपरासी का नया सिलेबस जारी, हिन्दी में यहाँ से डाउनलोड करें

RSRTC Conductor Syllabus in Hindi 2025: मुख्य बातें

  1. प्रत्येक प्रश्न के 05 विकल्प A, B, C, D, E. अंकित रहेगें। उनमें से अभ्यर्थी को केवल एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल उत्तरपुस्तिका में सही उत्तर दर्शाने हेतु करना होगा।
  2. प्रत्येक प्रश्न के लिये विकल्पों में से केवल एक विकल्प को भरना आवश्यक होगा।
  3. यदि अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रश्न को हल नहीं किया है तो उसके लिये पाँचवा विकल्प E को गोला गहरा करना होगा। यदि पाँचों विकल्पों में से किसी को भी गहरा नहीं किया जाता है तो ऐसे 10 प्रतिशत प्रश्नों तक प्रत्येक प्रश्न के 1/3 अंक घटाये जावेगें।
  4. प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी को यह सुनिश्ििचत करना होगा कि उसने प्रत्येक प्रश्न का एक गोला गहरा भर दिया है। इस हेतु निर्धारित समय के बाद अभ्यर्थी को 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जावेगा।
  5. जिस अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नो को किन्ही पाँच गोलों में से गहरा नहीं भरने पर उसे अयोग्य किया जावेगा।

RSMSSB Conductor Syllabus 2025: Important Links

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।

---Advertisement---