Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RPSC SI Total Form 2025: आरपीएससी एसआई भर्ती मे कितने फॉर्म भरे गए ? केटेगरी वाइज़ फॉर्म डिटेल्स जारी, यहाँ देखे

By Dainik Point

Published on:

RPSC SI Total Form 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी एसआई भर्ती 2025 के लिए कुल 1015 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था । जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त से 08 सितंबर 2025 तक भरे गए थे । अब आयोग ने आरपीएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए भरे गए कुल आवेदनों की संख्या जारी कर दी है । अब अभ्यर्थी RPSC SI Category Wise Form 2025 की सम्पूर्ण डीटेल चेक कर सकते है ।

RPSC SI Total Form 2025
RPSC SI Total Form 2025

आपको बता दे आयोग द्वारा RPSC SI Exam Total Form 2025 की रिपोर्ट जारी की है । जिसके माध्यम से अभ्यर्थी राजस्थान एसआई भर्ती के लिए भरे गए आवेदन फॉर्म की रिपोर्ट केटेगरी वाइज़ देख सकते है । जिससे अभ्यर्थियों को ये अनुमान हो सके कि एक पद के लिए कितने अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला रहेगा । हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दे रहे है ।

RPSC SI Total Form 2025

आरपीएससी एसआई भर्ती के लिए भरे गए आवेदन फॉर्म की बात करें तो एसआई भर्ती के 1015 पदों के लिए 778438 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है । इस तरह से प्रत्येक पद के लिए करीब 7670 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला रहेगा । यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक मानी जा रही है। इस भर्ती के लिए 5,30,280 फॉर्म पुरुष अभ्यर्थियों ने और 2,48,158 फॉर्म महिला अभ्यर्थियों ने भरे है । नीचे टेबल मे केटेगरी वाइज़ भरे गए फॉर्म की रिपोर्ट देखे ।

RPSC SI Category Wise Form 2025: आरपीएससी एसआई भर्ती मे कितने फॉर्म भरे गए ?

कैटेगरीMaleFemaleTotal
EWS553582499880356
General244791244236921
MBC-CL12932161
MBC-NCL370031242949432
OBC-CL11785101688
OBC-NCL227314119940347254
SC9592839099135027
ST8852738651127178
Sahariya36457421
TOTAL530280248158778438

राजस्थान एसआई भर्ती 2025: इतनी बड़ी संख्या में आवेदन क्यों?

आपको बता दे राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस साल कुल 1015 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी । सब इन्स्पेक्टर पद राजस्थान पुलिस सेवा का सबसे प्रतिष्ठित पद माना जाता है, और लंबे समय के बाद इतनी बड़ी भर्ती निकली है । इस कारण इस बार करीब 7 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है । वही पिछली एसआई भर्ती रद्द होने के कारण इस भर्ती में पिछली भर्ती के पद जुडने की संभावना के कारण अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है ।

इसे भी देखे: RPSC SI Syllabus in Hindi 2025: आरपीएससी एसआई का नया सिलेबस जारी, हिन्दी में PDF यहाँ से डाउनलोड करें

RPSC SI Exam Date 2026

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एसआई भर्ती के आवेदन फॉर्म की रिपोर्ट जारी करने के साथ ही RPSC SI Exam Date 2026 की भी घोषणा कर दी है । आरपीएससी एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले साल 05 अप्रैल 2026 को प्रस्तावित है । परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा । आरपीएससी एसआई एडमिट कार्ड 2026 परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किया जाएंगे ।

आरपीएससी सब इन्स्पेक्टर भर्ती में भरे गए आवेदन फॉर्म: यहाँ से चेक करें

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।