Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

New Tax Slab 2025: सालाना 12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स, जानें नया इनकम टैक्स स्लैब

By Dainik Point

Published on:

---Advertisement---

New Tax Slab 2025: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 01 फरवरी 2025 शनिवार को संसद में केन्द्रीय बजट 2025 (Union Budget 2025) पेश किया, जिसमे सरकार की और से महंगाई के साथ-साथ माध्यम श्रेणी परिवारों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की गई है । वित्त मंत्री ने बजट में करदाताओं के लिए बड़ी घोषणा की। जिसमे New Income Tax Slab 2025 जारी किया ।

New Tax Slab 2025
New Tax Slab 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश करते हुए इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव किया है। नई कर व्यवस्था (New Tax Regime 2025) के तहत अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इससे पहले 7 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है। इस लेख में हम नए और पुराने टैक्स स्लैब की तुलना करेंगे और जानेंगे कि इससे आम लोगों को कितना फायदा मिलेगा।

New Income Tax Slab 2025 – कितना लगेगा टैक्स?

सरकार ने नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime 2025) में कर की दरों में संशोधन किया है। अब आय के अनुसार इस तरह से टैक्स लगाया जाएगा:

आय (रुपये में)नया टैक्स स्लैब (2025)
0 – 4 लाख0% (कोई टैक्स नहीं)
4 – 8 लाख5% टैक्स
8 – 12 लाख10% टैक्स
12 – 16 लाख15% टैक्स
16 – 20 लाख20% टैक्स
20 – 24 लाख25% टैक्स
24 लाख से अधिक30% टैक्स

New Tax Regime 2024 vs New Tax Regime 2025

आय (रुपये में) पहलेआय (रुपये में) अबनया टैक्स स्लैब (2025)
0 – 3 लाख0 – 4 लाख0% (कोई टैक्स नहीं)
3 – 6 लाख4 – 8 लाख5% टैक्स
6 – 9 लाख8 – 12 लाख10% टैक्स
9 – 12 लाख12 – 16 लाख15% टैक्स
12 – 15 लाख16 – 20 लाख20% टैक्स
20 – 24 लाख25% टैक्स
15 लाख से ज्यादा24 लाख से अधिक30% टैक्स

New Tax Slab 2025: 12 लाख तक की आय पर कितना होगा टैक्स बेनिफिट?

  • 12 लाख तक टैक्स फ्री: इससे पहले 12 लाख तक की आय पर जो कर देना पड़ता था, वह अब पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। 12 लाख तक की आय वाले करदाताओं को ₹80,000 का लाभ मिलेगा।
  • 18 लाख रुपये तक की आय वाले करदाताओं को ₹70,000 का फायदा होगा।
  • 25 लाख रुपये तक की आय वाले करदाताओं को ₹1,10,000 तक की बचत होगी।

इसे भी देखे: Public Holiday February 2025: जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर

स्टैंडर्ड डिडक्शन और TDS लिमिट में भी राहत

  1. स्टैंडर्ड डिडक्शन: पहले की तरह ₹75,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन लागू रहेगा।
  2. TDS की सीमा: 10 लाख रुपये तक की इनकम पर अब TDS में राहत दी गई है।
  3. सीनियर सिटीजन्स को राहत: वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स डिडक्शन में विशेष छूट का ऐलान किया गया है।

मिडिल क्लास को होगा सीधा फायदा

  • जो लोग 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आय अर्जित कर रहे हैं, उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होगा, क्योंकि इसमें ₹75,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन शामिल होगा।
  • 18 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को ₹70,000 की टैक्स बचत होगी।
  • 25 लाख तक कमाने वालों को ₹1.10 लाख की बचत होगी।

नई टैक्स व्यवस्था 2025 में क्या फर्क है?

New Tax Regime 2024New Tax Regime 2025
7 लाख तक कोई टैक्स नहीं12 लाख तक कोई टैक्स नहीं
ज्यादा टैक्स बचत के लिए छूटकम स्लैब, आसान टैक्स
डिडक्शन्स और छूट अधिककोई अतिरिक्त छूट नहीं

पुराना इनकम टैक्स स्लैब (Old Tax Regime)

वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में सरकार ने Budget 2025 Income Tax में बदलाव किए हैं, लेकिन पुरानी कर व्यवस्था (Old Tax Regime) अब भी लागू है। अगर कोई करदाता पुरानी टैक्स प्रणाली को चुनता है, तो उसे निम्नलिखित दरों के अनुसार कर का भुगतान करना होगा:

  • 2.5 लाख रुपये तक की आयकोई टैक्स नहीं (0%)
  • 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की आय5% टैक्स
  • 5 लाख से 10 लाख रुपये तक की आय20% टैक्स
  • 10 लाख रुपये से अधिक की आय30% टैक्स

नई कर व्यवस्था में टैक्स स्लैब को संशोधित किया गया है, जिससे 12 लाख रुपये तक की आय पूरी तरह टैक्स फ्री हो गई है। इससे पहले, पुरानी टैक्स व्यवस्था में 5 लाख से ऊपर की आय पर 20% टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब इसे घटाकर 8-12 लाख रुपये पर 10% कर दिया गया है। इससे मिडिल क्लास और सैलरीड टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।

---Advertisement---