Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan DPED Admission 2025: 12वीं पास युवाओं के लिए पीटीआई बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

By Dainik Point

Published on:

Rajasthan DPED Admission 2025: राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगर आप पीटीआई (Physical Training Instructor) बनना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर आ चुका है। राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर ने डीपीएड प्रवेश 2025 (DPED Admission 2025) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस कोर्स के जरिए युवा शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

Rajasthan DPED Admission 2025
Rajasthan DPED Admission 2025

Rajasthan DPED Admission 2025: मुख्य जानकारी

  • कोर्स का नाम: डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (DPED)
  • सत्र: 2025-26
  • आवेदन मोड: ऑनलाइन
  • अधिकारिक वेबसाइट: www.gpecjodhpur.com
  • योग्यता: 12वीं पास
  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 23 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)

Rajasthan DPED Admission 2025: Tentative Schedule

कार्यक्रम विवरणतिथि
प्रवेश विज्ञप्ति का प्रकाशन19.08.2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू20.08.2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31.08.2025
हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि06.09.2025
आवेदन फॉर्म की जांच08.09.2025 से 18.09.2025
शारीरिक दक्षता एवं खेल कौशल परीक्षण हेतु सूची जारी25.09.2025
दस्तावेज़ सत्यापन एवं शारीरिक परीक्षा29.09.2025 से 03.10.2025
प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि10.10.2025
सत्र का शुभारंभ10.10.2025

Rajasthan DPED Admission 2025: पात्रता

  1. शैक्षणिक योग्यता
    • अभ्यर्थी ने 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा राजस्थान बोर्ड/मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण की हो।
    • चयन प्रक्रिया में अधिकतम 20 अंक सेकेंडरी और 20 अंक सीनियर सेकेंडरी से जोड़े जाएंगे।
  2. आयु सीमा
    • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष (01 जुलाई 2025 को)
    • अधिकतम आयु: 23 वर्ष (सामान्य वर्ग)
    • आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट (अधिकतम 28 वर्ष)।

प्रवेश प्रक्रिया

  • शैक्षणिक अंकों, शारीरिक दक्षता परीक्षा, खेल कौशल और साक्षात्कार के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
  • अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

इसे भी देखे: RSCIT Free Computer Course 2025: राजस्थान सरकार दे रही फ्री कंप्युटर कोर्स करने का मौका, जल्दी करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. www.gpecjodhpur.com पर जाएं।
  2. Admission → DPED 2025 → Apply Online पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  5. ₹250/- शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  6. फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट आउट लें।
  7. आवेदन पत्र की हार्डकॉपी एवं प्रमाण पत्र 06.09.2025 तक कॉलेज में व्यक्तिगत/डाक द्वारा जमा करें।

आवेदन शुल्क

  • सभी वर्गों के लिए शुल्क: ₹250/- (ऑनलाइन भुगतान योग्य)

दस्तावेज़ जमा करने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन फॉर्म की प्रिंट कॉपी के साथ –
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियां
    • खेल प्रमाण पत्र (यदि हो)
    • आरक्षण से जुड़े दस्तावेज़ (SC/ST/OBC/EWS)
    • भुगतान रसीद
  • सभी दस्तावेज़ स्वप्रमाणित होने चाहिए।

जमा करने का पता: प्राचार्य, राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, एयरफोर्स बस स्टैंड के पास, जोधपुर-342011

  • अंतिम तिथि: 06.09.2025 (शाम 5:00 बजे तक)

महत्त्वपूर्ण निर्देश

  • निर्धारित तिथि के बाद भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।
  • केवल सही और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन ही मान्य होंगे।
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध गाइडलाइन जरूर पढ़ें।

Rajasthan Physical Education Diploma 2025: महत्त्वपूर्ण लिंक

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।

---Advertisement---