Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Rajasthan New District Cancel राजस्थान के नए जिलों का पुनर्निर्धारण, 3 संभाग और 9 जिले रद्द

By Dainik Point

Published on:

---Advertisement---

Rajasthan New District Cancel: वर्तमान राजस्थान सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए 19 नए जिलों का पुनर्निर्धारण किया है । सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 3 नए संभाग और 9 नए जिलों को रद्द कर दिया है । राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले होंगे ।

Rajasthan New District Cancel
Rajasthan New District Cancel

राजस्थान सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में नए जिलों को लेकर अहम फैसला किया है । इस फैसले के बाद राजस्थान का भूगोल एक बार फिर से बदल गया है । इससे पहले गहलोत सरकार ने राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा की थी । अब इनमे से 9 नए जिले और 3 नए संभाग समाप्त हो गए है । वही आचार संहिता में घोषित 3 नए जिले भी रद्द कर दिए है ।

Rajasthan New District Cancel

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में प्रशासनिक दृष्टि से कर्मचारी कल्याण के साथ-साथ युवाओं के हित, सुशासन और प्रदेश में समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि कैबिनेट ने पिछली सरकार के समय गठित जिलों और संभागों का पुनर्निर्धारण किया है, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल 7 संभाग और 41 जिले हो जाएंगे।

संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में प्रदेश में 17 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने का निर्णय लिया था, जिसमें राजस्व विभाग ने 5 अगस्त 2023 को अधिसूचना जारी कर जिले और संभाग बनाए थे। तीन नए जिलों की घोषणा विधानसभा चुनाव-2023 की आचार संहिता लगने से एक दिन पहले की गई, जिसकी अधिसूचना भी जारी नहीं हो पाई।

पिछली सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए नए जिले और संभाग बनाए

श्री पटेल ने कहा कि पिछली सरकार ने केवल राजनीतिक लाभ के लिए नए जिले और संभाग बनाए। इसमें वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता, प्रशासनिक आवश्यकता, कानून व्यवस्था, सांस्कृतिक सद्भाव आदि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान नहीं दिया गया। पिछली सरकार ने नए जिलों के लिए न तो आवश्यक पदों का सृजन किया और न ही कार्यालय भवनों का निर्माण किया। बजट और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई गईं।

Rajasthan 8 New District Name: पुनर्निर्धारण के बाद भी 8 नए जिले यथावत रहेंगे

नवगठित जिलों और संभागों के पुनर्निर्धारण के संबंध में विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट और अनुशंसाएं कैबिनेट उप समिति के समक्ष प्रस्तुत की गईं। समिति द्वारा प्रस्तुत अनुशंसाओं पर विचार करते हुए मंत्रिमण्डल ने 9 नवसृजित जिलों यथा अनूपगढ़, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर एवं शाहपुरा तथा 3 नवसृजित संभाग यथा बांसवाड़ा, पाली एवं सीकर को यथावत नहीं रखने का निर्णय लिया है। राज्य मंत्रिमण्डल ने आचार संहिता से ठीक पहले घोषित 3 नए जिलों यथा मालपुरा, सुजानगढ़ एवं कुचामन सिटी को भी निरस्त करने का निर्णय लिया है।

इसे भी देखे: RSMSSB CET Validity Extend राजस्थान सीईटी की वैधता 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष हुई, कैबिनेट बैठक में घोषणा

जिला परिषदों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया जाएगा

संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि मंत्रिमण्डल के इस निर्णय के बाद अब राजस्थान में कुल 7 संभाग एवं 41 जिले हो जाएंगे। राज्य सरकार 8 नए जिलों यथा फलौदी, बालोतरा, कोटपूतली-बहारोड़, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन एवं सलूम्बर में प्रशासनिक ढांचा सृजित करने के लिए सभी आवश्यक वित्तीय संसाधन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इससे इन नए जिलों में रहने वाले आम लोगों को इन जिलों के गठन का वास्तविक लाभ मिल सकेगा।उन्होंने बताया कि अब जिला परिषदों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों का भी पुनर्गठन किया जाएगा।

Rajasthan New District Cancel Check

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।

---Advertisement---