REET Answer Key Date 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट पात्रता परीक्षा 2025 का आयोजन सफलतापूर्वक कर लिया है । अब इस परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों को रीट आन्सर की 2025 का बेसब्री से इंतजार है । उनका इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि रीट आन्सर की जारी करने की तिथि घोषित कर दी है ।
आपको बता दे बोर्ड ने इस बार अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा का पेपर नहीं दिया जिससे अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा आन्सर की 2025 का इंतजार है । बोर्ड द्वारा आन्सर की जारी करने के बाद इसे रीट की ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है । आइए जानते है रीट आन्सर की 2025 कब जारी होगी, रीट आन्सर की कैसे डाउनलोड करें ?
REET Answer Key Date 2025: संक्षिप्त विवरण
परीक्षा का नाम | राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 |
---|---|
परीक्षा तिथि | 27 और 28 फरवरी 2025 |
कुल पारी | 3 |
पहली पारी | प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक |
दूसरी पारी | अपरान्ह 3:00 बजे से सांय 5:30 बजे तक |
तीसरी पारी | प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक |
आधिकारिक वेबसाइट | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
REET Answer Key Date 2025 | 15 मार्च 2025 (संभावित) |
रीट आन्सर की 2025 कब जारी होगी?
REET परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को तीन पारियों में आयोजित की गई थी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 15 मार्च 2025 को REET 2025 की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी करने की संभावना है। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और यदि कोई त्रुटि हो तो आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
इसे भी देखे: KVS Vacancy 2025: केन्द्रीय विद्यालयों में PGT, TGT और PRT शिक्षकों के बम्पर पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू
REET 2025 Answer Key कैसे डाउनलोड करें?
रीट आन्सर की डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले रीट की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है । यहाँ पर आपको REET 2025 Answer Key के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी पारी के आन्सर की लिंक पर क्लिक कर आन्सर की डाउनलोड कर ले । इसके साथ ही आपको REET 2025 Master Paper के लिंक पर क्लिक करना है और अपने पारी के पेपर की पीडीएफ़ डाउनलोड कर लेनी है । रीट पेपर और आन्सर की डाउनलोड करने के बाद मिलान करें ।
REET Answer Key 2025 पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?
यदि किसी अभ्यर्थी को रीट आन्सर की में कोई गलती मिलती है, तो वह ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है। इसके लिए RBSE एक तय समय सीमा देगा। आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
रीट आन्सर की पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए रीट की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं । यहाँ पर REET Answer Key Objection 2025 लिंक पर क्लिक करना है । अब अपनी पारी के पेपर को सिलेक्ट करना है । इसके बाद जिस प्रश्न पर आपत्ति है उसे सिलेक्ट करें । इसके बाद इसका सही आन्सर सिलेक्ट करें और उस उत्तर के लिए प्रामाणिक पुस्तकों का प्रमाण सबमिट करें । प्रति पृष आपत्ति शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें ।
REET Answer Key 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
घटना | तिथि (संभावित) |
---|---|
REET 2025 परीक्षा तिथि | 27-28 फरवरी 2025 |
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि | 15 मार्च 2025 |
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि | 20 मार्च 2025 |
अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि | 25 मार्च 2025 |
REET 2025 Result Date | अप्रैल 2025 |
REET Answer Key 2025: महत्वपूर्ण लिंक
- REET Answer Key 2025 PDF Download – reet2024.co.in
- REET 2025 उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करें – reet2024.co.in
- RBSE आधिकारिक वेबसाइट – rajeduboard.rajasthan.gov.in
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं, सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here