Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

RPSC EO RO Result 2025: आरपीएससी ईओ व आरओ रिजल्ट व कट ऑफ लिस्ट जारी, जल्दी करें चेक

By Dainik Point

Published on:

---Advertisement---

RPSC EO RO Result 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग के लिए आयोजित की गई राजस्व अधिकारी ग्रेड 2 और अधिशाषी अधिकारी ग्रेड 4 भर्ती का रिजल्ट (आरपीएससी ईओ आरओ रिजल्ट 2025) जारी कर दिया है । इसके साथ ही आयोग ने आरपीएससी ईओ आरओ कट ऑफ 2025 भी जारी कर दी है ।

RPSC EO RO Result 2025
RPSC EO RO Result 2025

पेपर लीक के कारण राजस्थान सरकार ने पूर्व में आयोजित की गई ईओ आरओ की लिखित परीक्षा को निरस्त कर दिया था । इसके बाद आयोग ने इसका पुनः आयोजन 23 मार्च 2025 को करवाया था । अब आयोग ने इस परीक्षा का रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए है । इस आर्टिकल में आपको रिजल्ट पीडीएफ़, कट ऑफ मार्क्स और दस्तावेज सत्यापन से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध करवा रहे है ।

RPSC EO RO Result 2025

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 24 अगस्त 2022 को स्वायत्त शासन विभाग के लिए राजस्व अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी के 111 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे । इसके बाद आयोग ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को कर इसका रिजल्ट जारी कर डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन किया गया ।

लेकिन इसी बीच पेपर लीक के कारण राजस्थान सरकार और राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक प्रेस नोट जारी कर इस भर्ती की लिखित परीक्षा निरस्त कर दुबारा आयोजित करवाने का निर्णय किया गया । इसके बाद आयोग ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2025 को किया गया । अब इसका रिजल्ट और कट ऑफ जारी कर दी है ।

RPSC EO RO Cut Off 2025 (कैटेगरी वाइज)

CategoryCut Off (GEN)GEN (WE)
General (UR)84.7181.34
SC76.3071.93
ST79.6673.28
OBC83.7079.33
MBC81.3468.57
EWS81.3477.31

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया

  • आवेदन पत्र की दो प्रतियाँ प्रिंट कर के मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं सत्यापित प्रतियों को संभाल कर रखें।
  • संबंधित विभाग द्वारा सूचना मिलने पर सही तिथि और स्थान पर उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करवाना होगा।
  • आयोग द्वारा अलग से कोई सूचना नहीं दी जाएगी।
  • निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता रद्द मानी जाएगी।

इसे भी देखे: RSMSSB Chaprasi New Exam Date 2025: राजस्थान चपरासी भर्ती की नई परीक्षा तिथि घोषित, नया नोटिस जारी

आरपीएससी ईओ आरओ रिजल्ट कैसे चेक करें

आरपीएससी ईओ आरओ रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं । यहाँ पर आपको लेटेस्ट न्यूज एंड ईवेंट पर जाएं । यहाँ पर दिए गए Provisional List of Candidates for Eligibility Checking and Cut off Marks for RO Grade II and EO Grade IV Comp. Exam – 2022 (Re-Exam Held on 23/03/2025) पर क्लिक करें।

अब इसे अपने मोबाईल में डाउनलोड कर सेव कर ले । अब रिजल्ट पीडीएफ़ में अपना रोल नंबर डालकर सर्च करें । इसके साथ ही पीडीएफ़ में आपको ईओ आरओ की कैटेगरी वाइज़ कट मार्क्स भी चेक कर लें । इसका एक प्रिन्ट निकाल अपने पास सेव कर ले ।

RPSC EO RO Result 2025: Important Links

आरपीएससी ईओ आरओ रिजल्ट पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें

आरपीएससी ईओ आरओ कट ऑफ यहाँ से चेक करें

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।

---Advertisement---