Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RSMSSB 4th Grade Guideline 2025 – राजस्थान चपरासी परीक्षा के नए नियम, 1 गलती पड़ सकती है भारी!

By Dainik Point

Published on:

RSMSSB 4th Grade Guideline 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप D/चपरासी) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए नए दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी कर दिए हैं। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो ये नियम आपके लिए बहुत ज़रूरी हैं। ज़रा सी लापरवाही या एक गलती भी आपको परीक्षा केंद्र से बाहर कर सकती है। इसलिए आज ही सभी उम्मीदवार इन नियमों को ध्यान से समझ लें।

RSMSSB 4th Grade Guideline 2025
RSMSSB 4th Grade Guideline 2025

RSMSSB 4th Grade Guideline 2025: परीक्षा के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश

बोर्ड की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में राजस्थान चपरासी भर्ती 2025 के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं:

  1. पात्रता की जाँच करें
    उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य पात्रता शर्तें पूरी करते हैं।
  2. फोटो अपडेट ज़रूरी
    अगर आपके एडमिट कार्ड या पहचान पत्र में लगा फोटो 03 साल या उससे ज़्यादा पुराना है, तो उसे तुरंत अपडेट करवा लें।
    • पुराना फोटो मैच नहीं होने पर परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
    • आपका चेहरा, नाम और फोटो स्पष्ट व मेल खाते होने चाहिए।
  3. एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) समय पर डाउनलोड करें
    • RSMSSB बोर्ड की वेबसाइट से 15 सितम्बर 2025 से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे।
    • लिंक आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आपके विश्वसनीय पोर्टल (जैसे DainikPoint.in) पर भी उपलब्ध रहेगा।
  4. सही उत्तर के नियम
    • प्रश्न पत्र में दिए गए A, B, C, D विकल्पों में से सही जवाब भरते समय सावधानी रखें।
    • अगर पहले चार में से कोई सही जवाब नहीं लगता तो पाँचवां विकल्प (E) चुनें।
    • गलत गोला/गलत मार्किंग पर 1/3 अंक की कटौती होगी।
  5. ब्लैक/ब्लू बॉल पेन का उपयोग
    OMR शीट भरते समय केवल ब्लैक या ब्लू बॉल पेन का ही उपयोग करें। अन्य पेन/पेंसिल का इस्तेमाल नहीं करें।
  6. अतिरिक्त समय की सुविधा
    अगर विशेष परिस्थिति में उम्मीदवार को अतिरिक्त समय की आवश्यकता है तो परीक्षा से पहले इसकी अनुमति लेनी होगी।
  7. सोशल मीडिया पर भरोसा न करें
    परीक्षा संबंधी सही जानकारी के लिए केवल RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें। अफवाहों या फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट से सावधान रहें।

राजस्थान चपरासी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड लिंक

1 गलती पड़ सकती है भारी

बोर्ड ने साफ चेतावनी दी है कि अगर कोई उम्मीदवार:

  • पुराना या गलत फोटो लगाता है,
  • OMR शीट गलत भरता है,
  • एडमिट कार्ड में ग़लत जानकारी रहती है,
    तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा या उसकी कॉपी रद्द की जा सकती है।

इसलिए हर उम्मीदवार को चाहिए कि परीक्षा से पहले अपने दस्तावेज़, फोटो, पहचान पत्र, प्रवेश पत्र और अन्य आवश्यक चीज़ें ध्यान से जाँच लें।

इसे भी देखे: RSMSSB Chaprasi Total Form 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती में सिर्फ 1 पद के लिए 46 लोगों में मुकाबला, देखें किस श्रेणी से कितने आवेदन हुए

निष्कर्ष

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी (चपरासी) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए दिशा-निर्देश ज़ारी हो चुके हैं। हर उम्मीदवार को राजस्थान चपरासी भर्ती के नियम का पालन करना अनिवार्य है। लापरवाही या ग़लत जानकारी से आपकी मेहनत और सालभर की तैयारी बेकार जा सकती है। इसलिए अभी से सभी निर्देश पढ़ें, फोटो अपडेट कराएँ, समय पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और परीक्षा में निर्धारित नियमों का पालन करें।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।