Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RSMSSB Chaprasi Dress Code 2025: राजस्थान चपरासी परीक्षा के लिए नया ड्रेस कोड जारी, इन कपड़ों पर रोक, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे

By Dainik Point

Updated on:

RSMSSB Chaprasi Dress Code 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान चपरासी ड्रेस कोड 2025 जारी कर दिया है । बोर्ड द्वारा जारी राजस्थान चपरासी परीक्षा ड्रेस कोड 2025 के अनुसार ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर ड्रेस, आभूषण और अन्य सामान पहनकर आने की अनुमति होगी । अगर कोई अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी ड्रेस कोड के अलावा अन्य कोई ड्रेस, आभूषण या अन्य सामान पहनकर आता है उसे परीक्षा देने से रोका जा सकता है ।

RSMSSB Chaprasi Dress Code 2025
RSMSSB Chaprasi Dress Code 2025

आपको बता दे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सर्दियों और गर्मियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड जारी किया है । सर्दियों के लिए 01 नवंबर से 28/29 फरवरी तक लागू रहेगा । वही गर्मियों के लिए 01 मार्च से 31 अक्टूबर तक लागू रहेगा । ऐसे में चपरासी की परीक्षा सितंबर में आयोजित हो रही है तो गर्मियों वाला ड्रेस कोड लागू होगा। इस ड्रेस कोड में साफ़ तौर पर बताया गया है कि परीक्षा केंद्र में किस तरह के कपड़े, आभूषण और अन्य सामान पहनकर आने की अनुमति होगी और किन चीज़ों पर सख़्त रोक रहेगी। नीचे दिए गए नियमों का पालन करना सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड

पुरुष अभ्यर्थी आधी / पूरी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट पहन कर परीक्षा देने जाना होगा । ये ड्रेस कोड सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य रूप से लागू है । जिसमे बड़ा बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा हुआ नहीं हो ।

  • आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट/टी-शर्ट और पैंट पहनकर आएँ।
  • किसी प्रकार के बड़े बटन, धातु (मेटल) बटन, ब्रोच (जड़ाऊ पिन), बैज या फूल लगाने की अनुमति नहीं है।

महिला अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड

महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी / पूरी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज पहनने एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आने की अनुमति दी गई है । लेकिन महिला अभ्यर्थी अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि जैसे अन्य सजावटी समान लगाकर आने की अनुमति नहीं है ।

  • सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी/पूरी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज पहन सकती हैं।
  • बालों में केवल साधारण रबर बैंड लगाकर आएँ।
  • बड़े बटन, मेटल बटन, ब्रोच, बैज, फूल आदि लगाने की अनुमति नहीं है।

इसे भी देखे: RSMSSB Chaprasi Total Form 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती में सिर्फ 1 पद के लिए 46 लोगों में मुकाबला, देखें किस श्रेणी से कितने आवेदन हुए

गहने पहनकर आने पर प्रतिबंध

परीक्षार्थियों को सिर्फ लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य कोई भी जेवरात जैसे मोटी चूड़ियाँ, कान की बाली, ईयरिंग, अंगूठी, ब्रासलेट) पहनने की अनुमति नहीं होगी। अंगूठी, कान की बाली, ब्रासलेट आदि पहने जाने पर भी प्रतिबंध है।

परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार के बैग, चश्मे आदि की अनुमति नहीं

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर आने की अनुमति नहीं दी गई है ।

परीक्षा केंद्र पर पहनकर जाने के लिए चप्पल जूते

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी सिर्फ हवाई चप्पल (स्लीपर), सैण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टकने (Ankle) तक के पहनकर कर ही जा सकते है । मेटल चैन लगे हुए जूते को पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी ।

अंतिम निर्णय केंद्र प्रभारी का होगा

  • यदि किसी वस्त्र या वस्तु को लेकर संदेह/विवाद होता है, तो परीक्षा केंद्र से जुड़े अधिकारी का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा।

RSMSSB Chaprasi Dress Code 2025: Links

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।