Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RSMSSB Chaprasi Total Form 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती में सिर्फ 1 पद के लिए 46 लोगों में मुकाबला, देखें किस श्रेणी से कितने आवेदन हुए

By Dainik Point

Published on:

RSMSSB Chaprasi Total Form 2025: राजस्थान चपरासी भर्ती 2025 राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती होने वाली है । इस भर्ती के लिए रिकॉर्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हुए है वही सबसे अधिक पदों वाली भर्ती भी है । अब अभ्यर्थी इस भर्ती में प्राप्त हुए आवेदनों की केटेगरी वाइज़ संख्या जानना चाहती है ताकि उनको पता हो कि 1 पद के लिए कितने अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला रहने वाला है ।

RSMSSB Chaprasi Total Form 2025
RSMSSB Chaprasi Total Form 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान चतुर्थ श्रेणी (चपरासी) भर्ती 2025 के लिए भरे गए कुल फॉर्म और कैटेगरी-वाइज आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक इस बार भर्ती के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। औसतन एक पद के लिए 46 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला रहेगा। आइए जानते है पूरी जानकारी…

भर्ती के कुल पद, परीक्षा तिथि और शेड्यूल

राजस्थान फोर्थ ग्रेड (चतुर्थ श्रेणी) भर्ती के अंतर्गत कुल 53,749 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
इस भर्ती के लिए राज्यभर से लाखों युवाओं ने आवेदन किया।

भर्ती परीक्षा 18 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

  • परीक्षा दो पारियों में होगी:
    • सुबह: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
    • दोपहर: 3:00 बजे से 5:00 बजे तक

इसे भी देखे: RSMSSB Chaprasi Admit Card 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित, एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी

RSMSSB Chaprasi Total Form 2025: राजस्थान 4th ग्रेड भर्ती में भरे गए कुल फॉर्म

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 के लिए कुल 24,76,384 आवेदन पत्र भरे गए हैं।

  • पुरुष उम्मीदवार: 16,32,082
  • महिला उम्मीदवार: 8,44,015
  • थर्ड जेंडर: 287

RSMSSB 4th Grade Category Wise Form 2025: पूरा विवरण

श्रेणी (कैटेगरी)कुल आवेदन पत्र
ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)10,13,324
एससी (अनुसूचित जाति)5,20,823
एसटी (अनुसूचित जनजाति)4,17,365
जनरल (सामान्य)1,41,584
ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर)2,33,378
एमबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)1,47,644
विशेष श्रेणी (सहरिया)2,266

किस वर्ग में सबसे ज़्यादा प्रतिस्पर्धा

आंकड़ों के अनुसार, इस बार भी ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों ने सबसे ज़्यादा आवेदन किए हैं। ओबीसी वर्ग से सर्वाधिक 10 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। इसका मतलब है कि इन वर्गों में प्रतिस्पर्धा सबसे अधिक रहने वाली है।

महत्त्वपूर्ण लिंक

राजस्थान फोर्थ ग्रेड भर्ती 2025 में कुल 53,749 पदों के लिए 24 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। ऐसे में हर पद के लिए औसतन 46 उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर होगी। अब सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे परीक्षा की तैयारी पर और ज्यादा ध्यान दें, ताकि इस बड़े मुकाबले में चयन पा सकें।

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में भरे गए आवेदन केटेगरी वाइज़ पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।

---Advertisement---