RSMSSB New Formula 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लाखों बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है । बोर्ड द्वारा राजस्थान की विभिन्न भर्ती परीक्षाएं जो एक से अधिक पारियों में आयोजित की जाती है उन्मे नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है जिससे अभ्यर्थियों को किसी पारी में कम अंक मिलने से नौकरी से वंचित रह जाते है । इसी समस्या को देखते हुए बोर्ड ने अब नॉर्मलाइजेशन का नया फॉर्मूला लागू किया है ।

बोर्ड बड़ी संख्या में उम्मीदवारों वाली परीक्षाओं में होने वाले Difficulty Level के अंतर को समाप्त करने के लिए एक नया कदम उठाया है। अब से बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली एक से अधिक पारियों (Shifts) में होने वाली भर्तियों में Normalization प्रक्रिया के तहत Equippercentile Formula लागू किया जाएगा। इससे सभी शिफ्ट्स के अभ्यर्थियों की मार्किंग समान स्तर पर की जाएगी।
RSMSSB New Formula 2025
Shift-Wise Exams में भिन्नता की समस्या
जब एक ही परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट्स में होती है, तो हर शिफ्ट के प्रश्नपत्र की कठिनाई अलग हो सकती है। इससे कुछ अभ्यर्थियों को ज़्यादा कठिन प्रश्नपत्र मिल जाता है और कुछ को आसान। यही असमानता दूर करने के लिए RSMSSB ने नया फार्मूला लागू किया है।
RSSB Equippercentile Formula 2025 क्या है?
यह वही फार्मूला है जिसे SSC (Staff Selection Commission) पहले से लागू कर चुका है। इसमें हर शिफ्ट के टॉप स्कोरर्स के प्रदर्शन की तुलना की जाती है और उसके अनुसार सभी अभ्यर्थियों का स्कोर समान आधार पर तैयार किया जाता है।
बोर्ड का फैसला और प्रभाव
25 जुलाई 2025 से लागू इस निर्णय के अनुसार, RSMSSB द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं (जिनमें एक से अधिक शिफ्ट्स होंगी) में Equippercentile Normalization लागू होगा।
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि राजस्थान जेल प्रहरी सीधी भर्ती 2024 का आयोजन भी एक से अधिक पारियों में किया है, इस कारण राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में भी नॉर्मलाइजेशन के लिए Equippercentile फॉर्मूला लागू किया जाएगा।
इसे भी देखे: RPSC 2nd Grade Exam Date 2025 आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर की परीक्षा तिथि घोषित, सब्जेक्ट वाइज़ डेट जारी
How to Check RSMSSB New Normalization Formula 2025 Notification
- RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Latest News” सेक्शन देखें।
- वहाँ “Normalization Formula Press Note” या “Equippercentile Implementation Notice” लिंक पर क्लिक करें।
- PDF फॉर्मेट में जारी नोटिस पढ़ें और समझें कि आपकी परीक्षा पर यह फॉर्मूला कैसे लागू होगा।
RSMSSB New Formula 2025: Important Links:
विवरण | लिंक |
---|---|
RSMSSB Official Website | https://rssb.rajasthan.gov.in |
Normalization Equippercentile Formula Press Note | डाउनलोड करें |
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here