RSSB LSA Vacancy 2025: राजस्थान में नई भर्तियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो चुके है । इस भर्ती के आवेदन 31 जनवरी से 1 मार्च 2025 तक भरे जाएंगे ।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर 2540 पदों पर भर्ती निकाली है । इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में मांगे गए है । अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर 1 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । आइए जानते है राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2025 के बारे में पूरी जानकारी
RSSB LSA Vacancy 2025: पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए । कक्षा 12वीं में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान या कृषि विज्ञान विषय शामिल होने चाहिए । इसके अलावा अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक या दो साल का पशुधन सहायक डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए ।
आयु सीमा
पशुधन सहायक भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनत्तम आयु 18 वर्ष और अधिकट्टम आयु 40 वर्ष रखी गई है । आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी । इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है ।
आवेदन शुल्क
राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती के लिए बोर्ड ने अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की है। इसके तहत अभ्यर्थी अपनी SSO आईडी के द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन विकल्प पर जाकर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये, अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये वन टाइम आवेदन शुल्क रखा गया है ।
इसे भी देखे: NHM RMES Vacancy 2025: राजस्थान में 13,398 पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन!
Rajasthan Livestock Assistant Vacancy 2025 Dates
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 31 जनवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 1 मार्च 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)
- परीक्षा तिथि: 13 जून 2025 (संभावित)
RSSB LSA Exam Date 2025
राजस्थान पशुधन सहायक परीक्षा कब होगी? राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 13 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित (CBT), टेबलेट आधारित (TBT) या ऑफलाइन (ओएमआर) मोड में किया जा सकता है। यदि परीक्षा एक से अधिक चरणों में होती है, तो सामान्यकरण (Normalization) प्रक्रिया लागू की जाएगी ताकि सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर मिल सके।
चयन प्रक्रिया
राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद, अंतिम मेरिट लिस्ट (Final Merit List) जारी की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
वेतनमान
पशुधन सहायक पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-8 निर्धारित किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार वेतन और अन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे।
राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- अभ्यर्थी सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- यहाँ पर दिए गए “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब SSO ID पर रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें। और Recruitment पोर्टल पर जाएं ।
- यहाँ “पशुधन सहायक भर्ती 2025” के तहत Apply Now पर क्लिक करें।
- अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
- अब आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- अपनी एक लाइव फोटो और हस्ताक्षर (Signature) अपलोड करें।
- एक बार फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को चेक करें और फाइनल सबमिट करें। आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
RSSB Pashudhan Sahayak Vacancy 2025: Important Links
- राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2025 पीडीएफ़: यहाँ क्लिक करें
- पशुधन सहायक ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें: यहाँ क्लिक करें
- RSSB की आधिकारिक वेबसाइट: rssb.rajasthan.gov.in
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here