RSMSSB VDO Syllabus in Hindi 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने वर्ष 2025 के लिए ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा का नया सिलेबस जारी कर दिया है। इस बार का सिलेबस पिछले वर्षों से थोड़ा अलग है, जिसमें नए टॉपिक्स और एग्जाम पैटर्न शामिल किए गए हैं। अभ्यर्थी अब पूरे सिलेबस को हिंदी भाषा में PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप भी इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां हम आपको RSMSSB VDO Syllabus 2025 का सम्पूर्ण विवरण हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही आप इस पेज से सीधे VDO Syllabus PDF Download लिंक भी पा सकते हैं।

आपको बता दे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 02 नवंबर 2025 को किया जाएगा । बोर्ड ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए 850 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई 2025 तक मांगे थे । अब अभ्यर्थी राजस्थान वीडीओ सिलेबस 2025 पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है । राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस 2025 का सम्पूर्ण विवरण व लिंक नीचे दिया है ।
RSMSSB VDO Syllabus in Hindi 2025: Exam Pattern
प्रश्न-पत्र | प्रश्नों की संख्या | कुल अक | समय |
(1) भाषा जान (सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी) | 160 | 200 | 03:00 घंटे |
(2) गणित | |||
(3) सामान्य ज्ञान | |||
(4) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन | |||
(5) राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन | |||
(6) राजस्थान का इतिहास और संस्कृति | |||
(7) बेसिक कम्प्युटर |
नोट:-
- सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
- किसी प्रश्न विशेष के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी के प्राप्तांकों में से उस प्रश्न के पूर्णांक का एक तिहाई अंक काटा जाएगा। (1/3)
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस 2025
(1) भाषा ज्ञान – अंक 50
(अ) सामान्य हिन्दी – अंक 30 – संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग प्रत्यय, पर्यावाची तथा विलोम शब्द, शब्द-युग्म का अर्थभेद, एक वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, शब्द शुद्धि, वाक्य-शुद्धि. महावरे, लोकोक्तियां, पारिभाषिक शब्दावली ।
(ब) अंग्रेजी – अंक 20 – Questions based on Grammar (Sr. Secondary Exam level) Questions (Multipurpose choice) based on Paragraph
(2) गणित – अंक 30 – दशमलव एवं भिन्न, प्रतिशत, अनुपात एवं समानुपात, औसत, व्याज, लाभ-हानि, छूट परिमिति, समय एवं दूरी, अनुपात एवं समय, साझा, किश्तों में भुगतान, चक्रवृद्धि व्याज, वृद्धि एवं हास दर, बहुपद के गुणन खण्ड, बहुपदों के महत्तम समापवर्तक एवं लघुतम समापवर्त्य, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप, माध्य विचलन, चतुर्भुज, वृत, चाप और उसके द्वारा अन्तरित कोण, ज्यामितीय रचनाएँ ।
(3) सामान्य ज्ञान – अंक 20
(अ) सम सामायिक घटनायें-अंक 10 – अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रमुख सम सामयिक मुद्दे एवं घटनायें तथा उनसे संबंधित संगठन, संस्थायें एवं व्यक्तित्व।
(ब) सामान्य विज्ञान- अंक 10 – सामान्य विज्ञान के ये प्रश्न जो दिन प्रतिदिन के अनुभवों और विश्लेषणों पर अधारित हो और जिनसे विज्ञान की समझ और परख होती हों। इन प्रश्नों में ऐसे प्रश्न भी शामिल होंगे जिससे परीक्षार्थी की इलेक्ट्रोनिक्स, दूर संचार, सेटेलाईट, और उसी प्रकार के दूसरे मुददों पर ज्ञान की परख की जा सके ।
(4) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन – अंक 30
1. संसार के व्यापक भौगोलिक क्षेत्र, महत्वपूर्ण स्थान, नदियां, पहाड, महाद्वीप
2. भारत का पर्यावरण व वन्य जीवन, पारिस्थितिकी (इकोलॉजी)
3. राजस्थान का भौगोलिक परिदृश्य, मौसम, वनस्पति, मिट्टी के प्रकार, भौगोलिक क्षेत्र, मानव संसाधन, जनसंख्या की समस्याये, बेरोजगारी, गरीबी, अकाल व सूखा, बढ़ता हुआ रेगिस्तान, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन- खनिज व खान, वन, भूमि, पानी, पशु राम्पदा, वन्य जीवन एवं वन संरक्षण, उर्जा समस्यायें, उर्जा के परम्परागत एवं गैर परम्परागत स्त्रोत ।
(5) राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक विकास – अंक 30 – राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसले, कृषि आधारित उद्योग, वृहद सिचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें, बंजड भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनाये, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, उद्योगों का विकास व उनका स्थान, कच्चीसामग्री पर आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, लघु एवं ग्रामोद्योग, निर्यात सामग्री, राजस्थानी हस्तकला, आदिवासी और उनकी अर्थ व्यवस्था, विभिन्न आर्थिक योजनाये, विकास संस्थाये, सहकारी आन् दोलन, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें, संविधान के 73 वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका ।
(6) राजस्थान संस्कृति व राजस्थान इतिहास – अंक 30
राजस्थान के इतिहास व संस्कृति विशेष के सन्दर्भ में
- मध्यकालीन पृष्ठभूमि
- सामाजिक आर्थिक जीवन व संगठन
- स्वतंत्रता आन्दोलन व राजनैतिक जाग्रति
- राजनैतिक एकता
- बोलियों व साहित्य
- संगीत, नृत्य व नाटक
- धार्मिक विश्वास, लोक परम्परा, संत, कवि, वीर पुरुष, लोक देवता व लोक देविया
- हस्तकला
- मेले व त्यौहार, रीति रिवाज, पोषाक, आभूषण, विशेषतया आदिवासी व जनजाति के सन्दर्भ
(7). Basic Computer – अंक 10
- Characteristics of Computers.
- Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software
- Relationship between Hardware & Software.
- Operating System
- MS-Office (Exposure of word, Excel/Spread Sheet, Power Point)
Rajasthan VDO Syllabus in Hindi PDF 2025: Important Links
- राजस्थान VDO सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड 2025: यहाँ क्लिक करें
- राजस्थान वीडीओ नई परीक्षा तिथि 2025: यहाँ से चेक करें
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं, सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here