Rajasthan New District Border: दिनांक 28 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में 3 संभाग और 9 नए जिलों को रद्द कर दिया गया था । इसके बाद बचे हुए 8 जिलों के सीमांकन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया । अब इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर नए जिलों का सीमांकन कर दिया है ।
आपको बता दे भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 19 नए जिलों का पुनर्निर्धारण कर 9 जिलों को रद्द कर दिया है । अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले हो गए है । सरकार द्वारा 41 जिलों की सीमाएं तय कर दी है । आज हम इस आर्टिकल में आपका गांव तहसील किस जिले में आएगा के बारे में बता रहे है ।
Rajasthan New District Border
नवगठित जिलों और संभागों के पुनर्निर्धारण के संबंध में विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट और अनुशंसाएं कैबिनेट उप समिति द्वारा प्रस्तुत अनुशंसाओं पर विचार करते हुए कैबिनेट बैठक में मंत्रिमण्डल ने 9 नवसृजित जिलों यथा अनूपगढ़, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर एवं शाहपुरा तथा 3 नवसृजित संभाग यथा बांसवाड़ा, पाली एवं सीकर को रद्द करने का निर्णय लिया है।
संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि मंत्रिमण्डल के इस निर्णय के बाद अब राजस्थान में कुल 7 संभाग एवं 41 जिले हो जाएंगे। राज्य सरकार 8 नए जिलों यथा फलौदी, बालोतरा, कोटपूतली-बहारोड़, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन एवं सलूम्बर यथावत रहेंगे ।
Rajasthan New District Border
राजस्थान सरकार द्वारा नए जिलों का सीमांकन कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके अनुसार राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 (अधिनियम संख्या-15) की धारा 15 तथा 16 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर एवं इस सम्बन्ध में जारी पूर्व अधिसूचनाओं का अधिक्रमण करते हुए राज्य सरकार एतद्वारा नवगठित 9 जिलों को निरस्त किया जाकर इन जिलों में सम्मिलित उपखण्ड एवं तहसीलों को यथावत मूल जिला में सम्मिलित किया जाता हैं।
जिला श्रीगंगानगर
पुनर्गठित जिला श्रीगंगानगर के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसील सम्मिलित रहेंगी :-
- इसमें 9 उपखंड और 11 तहसील होंगी।
- उपखण्ड- श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, सूरतगढ़, सार्दुलशहर, पदमपुर, अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घडसाना
- तहसील- श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, सूरतगढ़, सार्दुलशहर, पदमपुर, गजसिंहपुर, अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घडसाना, रावला
जिला बीकानेर
पुनर्गठित जिला बीकानेर के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसील सम्मिलित रहेगी :-
- इसमें 9 उपखंड और 11 तहसील होंगी।
- उपखण्ड- बीकानेर, नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ, लूणकरनसर, छत्तरगढ़, बज्जू, खाजूवाला, पूगल
- तहसील- बीकानेर, नोखा, जसरासर, कोलायत, हदां, श्रीडूंगरगढ, लूणकरनसर, छत्तरगढ़, बज्जू, खाजूवाला, पूगल
जिला जयपुर
पुनर्गठित जिला जयपुर के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसील सम्मिलित रहेंगी :-
- इसमें 16 उपखंड और 21 तहसील होंगी।
- उपखण्ड- जयपुर, आमेर, सांगानेर, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ, चौमूं, सांभरलेक, माधोराजपुरा, रामपुरा डाबडी, किशनगढ रेनवाल, जोबनेर, शाहपुरा, दूदू, फागी, मौजमाबाद
- तहसील- जयपुर, कालवाड़, आमेर, सांगानेर, बस्सी, तूंगा, चाकसू, कोटखावदा, जमवारामगढ, आंधी, चौमूं, फुलेरा मु० सांभरलेक, माधोराजपुरा, रामपुरा डाबडी, जालसू, किशनगढ रेनवाल, जोबनेर, शाहपुरा, दूदू, फागी, मौजमाबाद
जिला सवाईमाधोपुर
पुनर्गठित जिला सवाईमाधोपुर के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसील सम्मिलित रहेंगी :-
- इसमें 8 उपखंड और 11 तहसील होंगी।
- उपखण्ड- सवाई माधोपुर, खण्डार, चौथ का बरवाड़ा, बौंली, मलारनाडूंगर, गंगापुरसिटी, वजीरपुर, बामनवास
- तहसील- सवाई माधोपुर, खण्डार, चौथ का बरवाड़ा, बौंली, मित्रपुरा, मलारनाडूंगर, गंगापुरसिटी, तलावड़ा, वजीरपुर, बामनवास, बरनाला
जिला करौली
पुनर्गठित जिला करौली के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसील सम्मिलित रहेंगी :-
- इसमें 6 उपखंड और 10 तहसील होंगी।
- उपखण्ड- करौली, सपोटरा, मण्डरायल, हिण्डौन, टोडाभीम, नादौती
- तहसील- करौली, मासलपुर, सपोटरा, मण्डरायल, हिण्डौन, सूरौठ, श्रीमहावीरजी, टोडाभीम, बालघाट, नादौती
जिला जोधपुर
पुनर्गठित जिला जोधपुर के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसील सम्मिलित रहेंगी :-
- इसमें 10 उपखंड और 14 तहसील होंगी।
- उपखण्ड- जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, लूणी, बिलाडा, भोपालगढ, पीपाडसिटी, ओसियाँ, बावडी, शेरगढ, बालेसर
- तहसील- जोधपुर, कुडीभगतासनी, लूणी, झंवर, बिलाडा, भोपालगढ, पीपाडसिटी, ओसियाँ, तिवरी, बावडी, शेरगढ, बालेसर, सेखाला, चामू
जिला अजमेर
पुनर्गठित जिला अजमेर के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसील सम्मिलित रहेंगी :-
- इसमें 11 उपखंड और 12 तहसील होंगी।
- उपखण्ड- अजमेर, पुष्कर, पीसांगन, नसीराबाद, किशनगढ़, रूपनगढ, अराई, केकड़ी, सावर, भिनाय, सरवाड़
- तहसील- अजमेर, पुष्कर, पीसांगन, नसीराबाद, किशनगढ़, रूपनगढ, अराई, केकड़ी, सावर, भिनाय, सरवाड़, टांटोटी
जिला टोंक
पुनर्गठित जिला टोंक के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसील सम्मिलित रहेंगी :-
- इसमें 7 उपखंड और 10 तहसील होंगी।
- उपखण्ड- टोंक, देवली, निवाई, पीपलू, उनियारा, मालपुरा, टोडारायसिंह
- तहसील- टोंक, देवली, दूनी, नगरफोर्ट, निवाई, पीपलू, उनियारा, अलीगढ, मालपुरा, टोडारायसिंह
जिला सीकर
पुनर्गठित जिला सीकर के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसील सम्मिलित रहेंगी :-
- इसमें 11 उपखंड और 13 तहसील होंगी।
- उपखण्ड- फतेहपुर, रामगढ शेखावाटी, लक्ष्मणगढ, नेछवा, सीकर, धोद, दातारामगढ़, खण्डेला, रींगस, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर
- तहसील- फतेहपुर, रामगढ शेखावाटी, लक्ष्मणगढ, नेछवा, सीकर, धोद, सीकर ग्रामीण, दातारामगढ़, खण्डेला, रींगस, नीम का थाना, पाटन, श्रीमाधोपुर
जिला झुंझुनूं
पुनर्गठित जिला झुंझुनूं के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसील सम्मिलित रहेगी :-
- इसमें 09 उपखंड और 12 तहसील होंगी।
- उपखण्ड- झुंझुनूं, नवलगढ, बुहाना, चिडावा, मण्डावा, मलसीसर, सूरजगढ, खेतड़ी, उदयपुरवाटी
- तहसील- झुंझुनूं, गुढ़ागौडजी, नवलगढ़, बुहाना, चिडावा, मण्डावा, बिसाऊ, मलसीसर, सूरजगढ़, पिलानी, खेतड़ी, उदयपुरवाटी
जिला जालोर
पुनर्गठित जिला जालोर के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसील सम्मिलित रहेंगी :-
- इसमें 09 उपखंड और 10 तहसील होंगी।
- उपखण्ड- जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, जसवन्तपुरा, सांचौर, बागौडा, चितलवाना, रानीवाड़ा
- तहसील- जालोर, आहोर, भाद्राजून, सायला, भीनमाल, जसवन्तपुरा, सांचौर, बागौडा, चितलवाना, रानीवाड़ा
जिला भीलवाड़ा
पुनर्गठित जिला भीलवाड़ा के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसील सम्मिलित रहेंगी :-
- इसमें 15 उपखंड और 18 तहसील होंगी।
- उपखण्ड- माण्डलगढ, बिजौलिया, भीलवाडा, रायपुर, गंगापुर, आसीन्द, करेडा, हमीरगढ, माण्डल, गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, फूलियाकलां, बनेडा, कोटडी
- तहसील- माण्डलगढ, बिजौलिया, भीलवाडा, सवाईपुर, रायपुर, सहाडा, आसीन्द, करेडा, हमीरगढ, माण्डल, हुरडा, अन्टाली, शाहपुरा, जहाजपुर, काछोला, फूलियाकलां, बनेडा, कोटडी
इसे भी देखे: Rajasthan New Map 2025 राजस्थान के सभी 41 जिलों का नया मैप जारी, यहाँ से करें डाउनलोड
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here