Rajasthan New Map 2025: राजस्थान का भूगोल एक बार फिर से बदल गया है । राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली गहलोत सरकार द्वारा घोषित किए गए 19 नए जिलों की समीक्षा कर इनमे से 3 नए संभाग और 9 नए जिलों को रद्द कर दिया है । अब राजस्थान में कुल 7 संभाग और 41 जिले होंगे । इसके लिए राजस्थान का नया मैप 2025 भी जारी हो गया है ।

नए जिलों का पुनर्निर्धारण करने के बाद राजस्थान की भौगोलिक परिदृश भी बदल गया है । नए जिले बनने के राजस्थान के नक्शे मे बदलाव हो गया क्योंकि नए जिलों की भौगोलिक स्थिति कैसी होगी । हम आपको इस पोस्ट मे राजस्थान का नया नक्शा 2025 उपलब्ध करवा रहे है । जिसकी पीडीएफ़ भी आप डाउनलोड कर सकेंगे ।
Rajasthan New Map 2025
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में नए जिलों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि कैबिनेट ने पिछली सरकार के समय गठित जिलों और संभागों का पुनर्निर्धारण किया है, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल 7 संभाग और 41 जिले हो जाएंगे।
संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में प्रदेश में 17 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने का निर्णय लिया था, जिसमें राजस्व विभाग ने 5 अगस्त 2023 को अधिसूचना जारी कर जिले और संभाग बनाए थे। तीन नए जिलों की घोषणा विधानसभा चुनाव-2023 की आचार संहिता लगने से एक दिन पहले की गई, जिसकी अधिसूचना भी जारी नहीं हो पाई।
Rajasthan 8 New District List
नवगठित जिलों और संभागों के पुनर्निर्धारण के संबंध में विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट और अनुशंसाएं कैबिनेट उप समिति द्वारा प्रस्तुत अनुशंसाओं पर विचार करते हुए कैबिनेट बैठक में मंत्रिमण्डल ने 9 नवसृजित जिलों यथा अनूपगढ़, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर एवं शाहपुरा तथा 3 नवसृजित संभाग यथा बांसवाड़ा, पाली एवं सीकर को रद्द करने का निर्णय लिया है। राज्य मंत्रिमण्डल ने आचार संहिता से ठीक पहले घोषित 3 नए जिलों यथा मालपुरा, सुजानगढ़ एवं कुचामन सिटी को भी निरस्त करने का निर्णय लिया है।
संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि मंत्रिमण्डल के इस निर्णय के बाद अब राजस्थान में कुल 7 संभाग एवं 41 जिले हो जाएंगे। राज्य सरकार 8 नए जिलों यथा फलौदी, बालोतरा, कोटपूतली-बहारोड़, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन एवं सलूम्बर यथावत रहेंगे । हम यहां पर आपको संपूर्ण सारणी 41 जिलों की बता रहे हैं जो सभी जिलों के नाम के सहित दी गई है।
इसे भी देखे: Rajasthan New District Cancel राजस्थान के नए जिलों का पुनर्निर्धारण, 3 संभाग और 9 जिले रद्द
Rajasthan 41 New District List 2025
- जयपुर
- बालोतरा
- ब्यावर
- डीडवाना-कुचामन
- कोटपुतली-बहरोड़
- खैरथल
- फलोदी
- सलूंबर
- जोधपुर
- डीग
- उदयपुर
- बांसवाड़ा
- जालौर
- प्रतापगढ़
- डूंगरपुर
- चित्तौड़गढ़
- राजसमंद
- हनुमानगढ़
- धौलपुर
- भरतपुर
- सवाई माधोपुर
- पाली
- सिरोही
- गंगानगर
- झालावाड़
- नागौर
- टोंक
- बूंदी
- बीकानेर
- भीलवाड़ा
- जैसलमेर
- अजमेर
- करौली
- झुंझुनू
- बाड़मेर
- सीकर
- दोसा
- कोटा
- अलवर
- बांरा
- चुरु
Rajasthan 41 New District Map 2025 Image
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here