Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

REET Passing Marks 2024 रीट परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? रीट केटेगरी वाइज़ पासिंग मार्क्स जारी, नया आदेश हुआ जारी

By Dainik Point

Published on:

---Advertisement---

REET Passing Marks 2024: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 (रीट 2024) का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। रीट 2024 परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है राजस्थान सरकार ने रीट परीक्षा मे पास होने के लिए न्यूनत्तम पासिंग मार्क्स जारी भी कर दिए है ।

REET Passing Marks 2024
REET Passing Marks 2024

जो अभ्यर्थी रीट पात्रता परीक्षा 2024 मे बैठने वाले है वे रीट परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? के बारे मे जानना चाहते है । इसके लिए शिक्षा विभाग ने रीट परीक्षा के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स जारी किए कर दिए है । शिक्षा विभाग द्वारा रीट में विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम पासिंग निर्धारित किए गए हैं। किस श्रेणी के अभ्यर्थियों को रीट में पास होने के लिए कम से कम कितने नंबर चाहिए, इसकी जानकारी यहां दी जा रही है

REET Passing Marks 2024

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) नई दिल्ली द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) में न्यूनतम उत्तीणांक 60 प्रतिशत निर्धारित किये गए हैं तथा इन निर्देशों में न्यूनतम अर्हक अंकों में रियायत दिये जाने का प्रावधान है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) नई दिल्ली द्वारा विभिन्न श्रेणियों में न्यूतम अर्हक अंकों में रियायत के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय दिनांक 18.10.2016 में न्यूनतम अर्हक अंकों में रियायत देने संबंधी क्षेत्राधिकार राज्य सरकार का माना गया है। 

इसी आदेश की पालना मे राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों को रीट पासिंग मार्क्स मे छूट देकर बड़ी खुशखबरी दी थी । ऐसे मे सामान्य वर्गों के अभ्यर्थियों को छोड़कर राजस्थान के सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनत्तम पासिंग मार्क्स मे छूट मिलेगी । इससे पहले रीट परीक्षा मे सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनत्तम मार्क्स 60% अंक थे ।

इसे भी देखे: REET 2024 Dates रीट परीक्षा के लिए आवेदन तिथि और परीक्षा तिथि की घोषणा, नोटिस जारी

रीट परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

राजस्थान सरकार द्वारा एसटी एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व एमबीसी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत प्राप्तांकों में छूट देने का निर्णय किया है। जबकि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राप्तांको में राहत नहीं दी गई है। नए आदेश के मुताबिक, रीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया गया है।

इसी तरह, अनुसूचित जनजाति (ST) व अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी के परीक्षाथियों के लिए पास होने के लिए 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा सभी श्रेणी की विधवा, परित्यक्ता महिलाओं तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए 50 प्रतिशत, दिव्यांग श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत और सहरिया जनजाति के लिए सहरिया क्षेत्रों में और टीएसपी यानी ट्राइबल सब प्लान इलाके के एसटी के लिए 36 फीसदी प्राप्तांक लाना अनिवार्य किया है।

रीट में पासिंग मार्क्स कितने चाहिए?

सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)
समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

REET Passing Marks 2024 Check

रीट 2024 का सम्पूर्ण सिलेबस पीडीएफ़: क्लिक करे

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।

---Advertisement---