RPSC EO RO Syllabus in Hindi 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान अधिशाषी अधिकारी ग्रेड 4 और राजस्व अधिकारी ग्रेड 2 भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है । अब आयोग द्वारा इस भर्ती हेतु दुबारा से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान ईओ आरओ सिलेबस हिन्दी में जारी कर दिया है ।
आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2025 को किया जाएगा । इसके लिए अभ्यर्थी राजस्थान ईओ आरओ सिलेबस 2025 इन हिन्दी सर्च कर रहे है । अब अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट से राजस्थान अधिशाषी अधिकारी सिलेबस और राजस्थान राजस्व अधिकारी सिलेबस डाउनलोड कर सकते है ।
RPSC EO RO Syllabus in Hindi 2025 Exam Pattern
राजस्थान ईओ आरओ सिलेबस इन हिन्दी 2025 के अनुसार इस परीक्षा के लिए एक पेपर आयोजित किया जाएगा । जिसमे 120 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे । पेपर का समय 2 घंटे निर्धारित है। पेपर मे गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे ।
भाग-अ – सामान्य ज्ञान (भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परम्पराएं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल, समसामयिकी) – 80 प्रश्न – 80 अंक
भाग-ब – राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 एवं नगरीय निकायों से संबंधित विविध नियम एवं योजनाएं – 40 प्रश्न -40 अंक
RPSC EO RO Syllabus in Hindi 2025 Part A
राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
राजस्थान के प्रागैतिहासिक स्थल- पुरापाषाण से ताम्र पाषाण एवं कांस्य युग तक, ऐतिहासिक राजस्थानः प्रारम्भिक ईस्वी काल के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक केन्द्र, प्राचीन राजस्थान में समाज, धर्म एवं संस्कृति, प्रमुख राजवंशों के महत्वपूर्ण शासकों की राजनीतिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियाँ- गुहिल, प्रतिहार, चौहान, परमार, राठौड़, सिसोदिया और कच्छावा, मध्यकालीन राजस्थान में प्रशासनिक तथा राजस्व व्यवस्था ।
आधुनिक राजस्थान का उदय 19वीं 20वीं शताब्दी के दौरान राजस्थान में सामाजिक जागृति के कारक। राजनीतिक जागरण समाचार पत्रों एवं राजनीतिक संस्थाओं की भूमिका, 20वीं शताब्दी में जनजाति तथा किसान आन्दोलन, 20वीं शताब्दी के दौरान विभिन्न देशी रियासतों में प्रजामण्डल आन्दोलन । राजस्थान का एकीकरण ।राजस्थान की वास्तु परम्परा मंदिर, किले, महल एवं मानव निर्मित जलीय संरचनाएँ, चित्रकला की विभिन्न शैलियाँ और हस्तशिल्प ।
प्रदर्शन कला शास्त्रीय संगीत एवं शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत एवं वाद्य; लोक नृत्य एवं नाट्य । भाषा एवं साहित्य : राजस्थानी भाषा की बोलियाँ राजस्थानी भाषा का साहित्य एवं लोक साहित्य । धार्मिक जीवन : धार्मिक समुदाय, राजस्थान में संत एवं सम्प्रदाय, राजस्थान के लोक देवी-देवता । राजस्थान में सामाजिक जीवन मेले एवं त्योहार, सामाजिक रीति-रिवाज तथा परम्पराये वेशभूषा एवं आभूषण । राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्ययंत्र एवं आभूषण, राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत, महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
इसे भी देखे: Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2025 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदन शुरू, यहाँ से देखे सम्पूर्ण जानकारी
राजस्थान का भूगोल– प्रमुख भू-आकृतिक प्रदेश एवं उनकी विशेषताएं, जलवायु की विशेषताएं, प्रमुख नदियाँ एवं झीलें, प्राकृतिक वनस्पति एवं मृदा, प्रमुख फसलें- गेहूँ, मक्का, जौ, कपास, गन्ना, एवं बाजरा, प्रमुख उद्योग, जनसंख्या वृद्धि, घनत्व, साक्षरता, लिंगानुपात एवं प्रमुख जनजातियाँ, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ एवं जल संरक्षण तकनीकें, खनिज – धात्विक एवं अधात्विक, ऊर्जा संसाधन- परम्परागत एवं गैर-परम्परागत, जैव-विविधता एवं इनका संरक्षण, पर्यटन स्थल एवं परिपथ, खनिज सम्पदाएँ
भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
भारतीय संविधानः दार्शनिक तत्व– संविधान सभा, भारतीय संविधान की विशेषताएं, संवैधानिक संशोधन । उद्देशिका, मूल अधिकार, राज्य नीति के निदेशक तत्व मूल कर्तव्य ।
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था– राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्, संसद, उच्चतम न्यायालय और न्यायिक पुनरावलोकन, भारत निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, नीति आयोग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, लोकपाल, केन्द्रीय सूचना आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, संघवाद, भारत में लोकतांत्रिक राजनीति, गठबंधन सरकारें, राष्ट्रीय एकीकरण।
राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था– राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद्, राजस्थान विधानसभा, उच्च न्यायालय । जिला प्रशासन, स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज संस्थाएं । राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग |
लोक नीति एवं अधिकार– लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र, राजस्थान लोक सेवा गारन्टी अधिनियम, 2011
समसामयिक घटनाएं– राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे, वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं । खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां
इसे भी देखे: RPSC Librarian Syllabus in Hindi 2025 आरपीएससी लाइब्रेरियन सिलेबस 2025 जारी, हिन्दी में यहाँ से चेक करे
RPSC EO RO Syllabus in Hindi 2025 Part B
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम-2009 एवं नगरीय निकायों से संबंधित विविध नियम एवं योजनाएं
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2000– नगरपालिकाओं का गठन और शासन, कार्य संचालन और वार्ड समिति, नगरपालिका सम्पत्ति, नगरपालिका वित्त और नगरपालिका निधि, अभियोजन, वाद आदि, नगरपालिका राजस्व, नगरपालिका विकास और नगर योजना, नगरपालिका शक्तियाँ और अपराध, नियंत्रण
1. राजस्थान नगरपालिका (सामान क्रय एवं अनुबंध) नियम, 1974
2. राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) नियम, 2009
3. राजस्थान नगरपालिका (समितियों की शक्तियां, कर्तव्य और कृत्य नियम), 2009
राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं– स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), इन्दिरा रसोई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना, अमृत मिशन, हृदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM), इन्दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना
इसे भी देखे: REET Level 1 Syllabus 2025 रीट पात्रता परीक्षा लेवल 1 का सम्पूर्ण नया सिलेबस जारी, यहाँ से डाउनलोड करे
RPSC EO RO Syllabus in Hindi 2025 Download Link
राजस्थान अधिशाषी अधिकारी सिलेबस और राजस्थान राजस्व अधिकारी सिलेबस यहाँ से डाउनलोड करे
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here