Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

RPSC RAS Mains Syllabus in Hindi 2025 आरपीएससी आरएएस मैंस सिलेबस 2025 जारी, हिन्दी में यहाँ से चेक करे

By Dainik Point

Published on:

---Advertisement---

RPSC RAS Mains Syllabus in Hindi 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी आरएएस मैंस सिलेबस 2025 जारी कर दिया है । आयोग द्वारा आरएएस भर्ती के लिए प्री और मैंस परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है । अब आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा सिलेबस 2024 हिन्दी में जारी कर दिया है ।

RPSC RAS Mains Syllabus in Hindi 2025
RPSC RAS Mains Syllabus in Hindi 2025

आरएएस मुख्य परीक्षा में प्रविष्ट किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या, उस वर्ष में परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या का 15 गुणा होगी, किन्तु उक्त रेंज में उन समस्त अभ्यर्थियों को, जिन्होंने वही अंक प्राप्त किये हैं, जैसा आयोग द्वारा किसी निम्नतर रेंज के लिए नियत किया जाये, मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिया जायेगा।

RPSC RAS Mains Syllabus in Hindi 2025 Exam Pattern

इससे पहले आयोग ने आरएएस प्री सिलेबस 2024 जारी कर दिया था । आरएएस मैंस परीक्षा मे 4 पेपर आयोजित किए जाते है । लिखित परीक्षा में निम्नलिखित चार प्रश्न-पत्र होंगे जो वर्णनात्मक / विश्लेषणात्मक होंगे। अभ्यर्थी को नीचे सूचीबद्ध समस्त प्रश्नपत्र देने होंगे जिनमें संक्षिप्त, मध्यम, दीर्घ उत्तर वाले और वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्नों वाले प्रश्नपत्र भी होंगे। सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी का स्तरमान सीनियर सैकेण्डरी स्तर का होगा। प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए अनुज्ञात समय 3 घण्टे होगा।

पेपर 1 – सामान्य अध्ययन- । – 200 अंक – 3 घंटे
पेपर 2 – सामान्य अध्ययन- ।। – 200 अंक – 3 घंटे
पेपर 3 – सामान्य अध्ययन- ।।। – 200 अंक – 3 घंटे
पेपर 4 – सामान्य हिन्दी एवं सामान्य अंग्रेजी – 200 अंक – 3 घंटे

RPSC RAS Mains Syllabus in Hindi 2025

प्रश्न पत्र- । – सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

इकाई – इतिहास – खंड अ- राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा और धरोहर

प्रागैतिहासिक काल से 18वीं शताब्दी के अवसान तक राजस्थान के इतिहास के प्रमुख युगांतकारी घटनाएं, महत्वपूर्ण राजवंश, उनकी प्रशासनिक एवं राजस्व व्यवस्था। 19वीं-20वीं शताब्दी की प्रमुख घटनाएंः किसान एवं जनजाति आन्दोलन, राजनीतिक जागृति, स्वतन्त्रता संग्राम और एकीकरण। राजस्थान की धरोहरः प्रदर्शन व ललित कलाएँ, हस्तशिल्प व वास्तुशिल्प, राजस्थान में विश्व विरासत के प्रमुख स्थल और राजस्थान में पर्यटन, मेले, पर्व, लोक संगीत व लोक नृत्य। राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियाँ एवं राजस्थान की बोलियाँ। राजस्थान के संत, लोक देवता एवं महत्वपूर्ण विभूतियाँ।

खंड ब- भारतीय इतिहास एवं संस्कृति

भारतीय धरोहरः सिन्धु सभ्यता से लेकर ब्रिटिश काल तक के भारत की ललित कलाएँ, प्रदर्शन कलाएँ, वास्तुकला एवं साहित्य। प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के धार्मिक आन्दोलन और धर्म दर्शन। 19वीं शताब्दी के प्रारंभ से 1965 ईस्वी तक आधुनिक भारत का इतिहासः महत्वपूर्ण घटनाक्रम, व्यक्तित्व और मुद्दे। भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन- इसके विभिन्न चरण व धाराएँ, प्रमुख योगदानकर्ता और देश के भिन्न-भिन्न भागों से योगदान। 19वीं तथा 20वीं शताब्दी में सामाजिक धार्मिक सुधार आन्दोलन। स्वातंत्र्योत्तर सुदृढ़ीकरण और पुनर्गठन देशी रियासतों का विलय तथा राज्यों का भाषायी आधार पर पुनर्गठन।

खंड स- आधुनिक विश्व का इतिहास (1950 ईस्वी तक)

पुनर्जागरण व धर्म सुधार। अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम, फ्रांसीसी क्रांति 1789 ईस्वी व औद्योगिक क्रांति। एशिया व अफ्रीका में साम्राज्यवाद और उपनिवेशवाद । विश्व युद्धों का प्रभाव।

इकाई ।। – अर्थव्यवस्था – खण्ड अ- भारतीय अर्थशास्त्र

कृषि- भारतीय कृषि में वृद्धि एवं उत्पादकता की प्रवृत्तियाँ। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र और खाद्य प्रबंधन। कृषिगत सुधार और चुनौतियाँ। औद्योगिक क्षेत्र की प्रवृत्तियाँ औद्योगिक नीति एवं औद्योगिक वित्त । उदारीकरण, वैश्वीकरण, निजीकरण और आर्थिक सुधार। अवसंरचना और आर्थिक वृद्धि। स्फीति, कीमतें और मांग / पूर्ति प्रबंधन । केन्द्र-राज्य वित्तीय संबंध और नवीनतम वित्त आयोग। राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम और भारत में राजकोषीय सुधार।

बजटीय प्रवृतियाँ और राजकोषीय नीति। भारत में कर सुधार। अनुदान- नकद हस्तान्तरण और अन्य संबंधित मुद्दे। राजस्व और व्यय की प्रवृतियाँ। आर्थिक गतिविधियों में सरकार की भूमिका। निजी, सार्वजनिक और मेरिट वस्तुऐं। सामाजिक क्षेत्र- गरीबी, बेरोजगारी और असमानता। स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा नीति। प्रभावी नियामक की समस्या। आर्थिक विकास में राज्य की भूमिका को पुनर्भाषित करना और रोज़गार उन्मुख वृद्धि व्यूह रचना।

खण्ड ब- वैश्विक अर्थव्यवस्था

वैश्विक आर्थिक मुद्दे और प्रवृत्तियाँ विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व व्यापार संगठन की भूमिका। सतत् विकास एवं जलवायु परिवर्तन।

खण्ड स- राजस्थान की अर्थव्यवस्था

कृषि परिदृश्य- उत्पादन एवं उत्पादकता। जल संसाधन और सिंचाई। कृषि विपणन। डेयरी एवं पशुपालन। ग्रामीण विकास और ग्रामीण अवसंरचना। पंचायती राज और राज्य वित्त आयोग। औद्योगिक विकास का संस्थागत ढाँचा। औद्योगिक वृद्धि और नव प्रवृतियाँ। खादी और ग्रामोद्योग। अवसंरचना विकास- विद्युत और परिवहन। अवसंरचना में निजी विनियोग और सार्वजनिक- निजी सहभागिता परियोजनाएं- दृष्टिकोण और सम्भावनाएं। राजस्थान की प्रमुख विकास परियोजनाएं। राज्य बजट और राजकोषीय प्रबंधन मुद्दे और चुनौतियाँ। राजस्थान की आर्थिक कल्याण योजनाएं। सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण । बुनियादी सामाजिक सेवाएं- शिक्षा व स्वास्थ्य। गरीबी, बेरोजगारी और सतत् विकास लक्ष्य।

इसे भी देखे: RPSC EO RO Syllabus in Hindi 2025 राजस्थान अधिशाषी अधिकारी और राजस्व अधिकारी सिलेबस जारी, हिन्दी में यहाँ से चेक करे

इकाई ।।। समाजशास्त्र, प्रबंधन, लेखांकन एवं अंकेक्षण

खण्ड अ- समाजशास्त्र – भारत में समाजशास्त्रीय विचारों का विकास –

भारतीय समाज में जाति और वर्ग प्रकृति, उद्भव, प्रकार्य और चुनौतियां। परिवर्तन की प्रक्रियाएं संस्कृतिकरण, पश्चिमीकरण, लौकिकीकरण, भूमण्डलीकरण। भारतीय समाज के समक्ष चुनौतियां दहेज़, तलाक एवं बाल विवाह के मुद्दे, भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिकता, निर्धनता, बेरोज़गारी, मादक पदार्थ व्यसन, कमज़ोर तबके विशेषकर दलित, वृद्ध और द्विव्यांग । राजस्थान में जनजातीय समुदाय भील, मीणा, गरासिया- समस्याएं व कल्याण।

खण्ड ब- प्रबंधन

विपणन की आधुनिक अवधारणा, विपणन मिश्रण उत्पाद, मूल्य, स्थान और संवर्धन, आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन, प्रचालन तंत्र, इ-वाणिज्य, इ-विपणन, व्यवसाय तथा निगम आचारनीति। धन के अधिकतमकरण की अवधारणा, वित्त के स्रोत अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन, पूँजी संरचना, पूँजी की लागत, लाभों का विभाजन, बैंकिंग एवं गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान, शेयर बाजार, बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश, विदेशी संस्थागत निवेश।

नेतृत्व के सिद्धांत तथा शैलियाँ, समूह व्यवहार, व्यक्तिगत व्यवहार, अभिवृत्ति, मूल्य, टीम निर्माण, अभिप्रेरण के सिद्धांत, संघर्ष-प्रबंधन, समय-प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, प्रशिक्षण, विकास तथा आकलन प्रणाली। उद्यमिता – उद्भवन, स्टार्टअप्स, यूनिकॉर्न, उद्यम पूँजी, एंजल निवेशक । अत्यावश्यक सेवाओं का प्रबंधन शिक्षा प्रबंधन, हेल्थकेयर तथा वैलनेस प्रबंधन, पर्यटन तथा आतिथ्य प्रबंधन ।

खण्ड स- लेखांकन एवं अंकेक्षण

लेखांकन की दोहरा लेखा प्रणाली का सामान्य ज्ञान, वित्तीय विवरण विश्लेषण की तकनीकें, उत्तरदायित्व और सामाजिक लेखांकन। अंकेक्षण का अर्थ एवं उद्देश्य, सामाजिक, निष्पत्ति एवं दक्षता अंकेक्षण, सरकारी अंकेक्षण की प्रारम्भिक जानकारी। निष्पादन बजट एवं शून्य आधारित बजट की सामान्य जानकारी।

RPSC RAS Mains Syllabus in Hindi 2025

प्रश्न पत्र- ।। – सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

इकाई । प्रशासकीय नीतिशास्त्र
इकाई II – सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
इकाई ।।। पृथ्वी विज्ञान (भूगोल एवं भू-विज्ञान)

प्रश्न पत्र- ।।। – सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

इकाई । भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, विश्व राजनीति एवं समसामयिक मामले
इकाई ।।- लोक प्रशासन एवं प्रबंधन की अवधारणाएँ, मुद्दे एवं गत्यात्मकता
ईकाई ।।। खेल एवं योग, व्यवहार एवं विधि

Paper – IV – General Hindi and General English

सामान्य हिन्दीः कुल अंक 120
General English (Total marks 80)
इस प्रश्न पत्र का उद्देश्य अभ्यर्थी की भाषा-विषयक क्षमता तथा उसके विचारों की सही, स्पष्ट एवं प्रभावपूर्ण अभिव्यक्ति की परख करना है।

इसे भी देखे: RPSC RAS Syllabus in Hindi 2024 आरपीएससी आरएएस प्री सिलेबस 2024 हिन्दी मे जारी

RPSC RAS Mains Syllabus in Hindi 2025 Check

आरपीएससी आरएएस मैंस सिलेबस इन हिन्दी 2025: Hindi PDF | English PDF

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।

---Advertisement---