Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

RSMSSB 4th Grade Syllabus 2025: राजस्थान चपरासी का नया सिलेबस जारी, हिन्दी में यहाँ से डाउनलोड करें

By Dainik Point

Published on:

---Advertisement---

RSMSSB 4th Grade Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने (RSMSSB) ने राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती 2025 के लिए संशोधित एग्जाम पैटर्न और राजस्थान चपरासी सिलेबस 2025 जारी कर दिया है । राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सिलेबस में राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाते हुए 25 प्रश्नों से 50 प्रश्न कर दिए है । जिससे राजस्थान के युवाओं को अधिक मौका मिल सके ।

RSMSSB 4th Grade Syllabus 2025
RSMSSB 4th Grade Syllabus 2025

यदि आप राजस्थान चपरासी भर्ती के लिए आवेदन किए है और तैयारी कर रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है । बोर्ड ने इस भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए है । हम यहाँ पर आपको राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सिलेबस 2025 का हिन्दी में विषयावर टॉपिक, विस्तृत सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और राजस्थान चपरासी सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड लिंक प्रदान कर रहे है ।

RSMSSB 4th Grade Syllabus 2025: Exam Pattern

विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य हिन्दी20
सामान्य अंग्रेजी15
सामान्य ज्ञान70
गणित15

सामान्य ज्ञान में शामिल विषय

  • राजस्थान का भूगोल (20 प्रश्न)
  • राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति (20 प्रश्न)
  • भारतीय संविधान और राजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था (10 प्रश्न)
  • सामान्य विज्ञान (5 प्रश्न)
  • प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं (भारत और राजस्थान) (10 प्रश्न)
  • बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान (5 प्रश्न)

Pattern of Question Papers

  1. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की होगी।
  2. अधिकतम अंक: 200 अंक
  3. कुल प्रश्नों की संख्या: 120 प्रश्न
  4. परीक्षा की अवधि: 2 घंटे
  5. सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
  6. नकारात्मक अंकन (Negative Marking): प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।
  7. प्रश्न पत्र का स्तर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा के समकक्ष होगा।

इसे भी देखे: RSMSSB Patwari Exam Date 2025: राजस्थान पटवारी की नई परीक्षा तिथि 2025 घोषित, नोटिस जारी

RSMSSB Chaprasi Syllabus 2025

1. सामान्य हिन्दी (20 प्रश्न)

  • संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया एवं विशेषण
  • तत्सम तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द
  • संधि – अर्थ, प्रकार एवं संधि-विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • पर्यायवाची एवं विलोम शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • शब्द-शुद्धि, वाक्य शुद्धि
  • समास
  • अनेकार्थक शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • पत्र लेखन – (आधिकारिक, अनौपचारिक)
  • लेख, निबंध, संवाद, आवेदन पत्र आदि

2. General English (सामान्य अंग्रेज़ी) (15 प्रश्न)

  • Tenses, Voice – Active/Passive, Narration – Direct/Indirect
  • Sentence Transformation – Assertive, Interrogative, Exclamatory
  • Sentence Correction, Use of articles, Determiners, Prepositions
  • Punctuation
  • Hindi-English & English-Hindi Simple Sentence Translation
  • Glossary of Technical Terms

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सिलेबस 2025

3. सामान्य ज्ञान (70 प्रश्न)

(a) राजस्थान का भूगोल (20 प्रश्न)

  • भौगोलिक स्वरूप, मृदा, वन संसाधन, जलवायु
  • जल संसाधन, सिंचाई परियोजनाएँ
  • जनसंख्या – आकार, वृद्धि, घनत्व
  • लिंगानुपात, साक्षरता
  • परिवहन, राज्य मार्ग
  • आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन

(b) राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति (20 प्रश्न)

  • प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन
  • प्रमुख व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य
  • लोक कला, लोक संगीत, लोक नृत्य, त्योहार
  • ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण स्थल

(c) भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य में शासन व्यवस्था (10 प्रश्न)

  • संविधान के मूल तत्व, नागरिक अधिकार, राज्यपाल, मुख्यमंत्री
  • विधानसभा, पंचायत राज प्रणाली
  • पुलिस प्रशासन, प्रशासनिक ढाँचा

(d) सामान्य विज्ञान (5 प्रश्न)

  • भौतिक, रासायनिक परिवर्तन
  • धातु, अधातु, यौगिक
  • प्रकाश, ध्वनि, आनुवंशिकता
  • मानव शरीर – संरचना, अंग तंत्र
  • रोग, अपशिष्ट प्रबंधन

(e) सम-सामयिक घटनाएँ (भारत-5, राजस्थान-5) (10 प्रश्न)

  • खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज
  • प्रमुख व्यक्तित्व
  • राष्ट्रीय/राज्यीय योजनाएँ एवं कार्यक्रम

(f) कंप्यूटर (5 प्रश्न)

  • हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • MS Word, MS Excel, PowerPoint
  • Internet, E-mail, कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी

4. सामान्य गणित (15 प्रश्न)

  • HCF & LCM, औसत, लाभ-हानि
  • प्रतिशत, साधारण व चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात-मिश्रण, साझेदारी, समय एवं कार्य
  • दूरी, गति
  • चित्रों के माध्यम से डाटा का निरूपण

Rajasthan 4th Class Syllabus PDF 2025: Important Links

राजस्थान चपरासी भर्ती का सम्पूर्ण नया सिलेबस पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।

---Advertisement---