Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

School Holiday October 2025: अक्टूबर में 16 दिन रहेंगे स्कूल बंद, देखें पूरी छुट्टियों की लिस्ट

By Dainik Point

Published on:

School Holiday October 2025: अक्टूबर 2025 स्कूल छुट्टी का इंतजार कर रहे स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है । राजस्थान शिक्षा विभाग ने अक्टूबर महीने में सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 16 दिन की छुट्टियों की घोषणा कर दी है । इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचाग के माध्यम से आदेश जारी किया है ।

School Holiday October 2025
School Holiday October 2025

अक्टूबर महीने में स्कूली बच्चों को लगातार लंबी छुट्टियों का उपहार मिलने वाला है । शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिविरा पंचांग के अनुसार अक्टूबर 2025 में कुल 16 दिन स्कूल छुट्टी रहेगी । इस दौरान इस महीने में कई बड़े त्योहार दशहरा, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज शामिल है । साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा इसी महीने मध्यावधि अवकाश भी घोषित किया है जिससे बच्चों को लंबी छुट्टियां मिलेगी ।

School Holiday October 2025

आपको बता दे स्कूली बच्चे, शिक्षक, अभिभावक सभी स्कूलों में छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है । अब उनका इंतजार इस महीने की छुट्टियों की घोषणा होते ही खत्म हो गया है । राजस्थान शिक्षा विभाग ने अक्टूबर महीने में 16 दिन की छुट्टियां घोषित की है । जिनमे रविवार की छुट्टियां भी शामिल है ।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिविरा पंचाग में स्पष्ट किया है कि अक्टूबर 2025 में स्कूलों में 16 दिन का अवकाश घोषित किया जाता है । सभी स्कूलों को इसका पालन करना अनिवार्य है । इसलिए सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 16 दिन की छुट्टी रहेगी, इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे । विभाग द्वारा जारी आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई भी जा सकती है ।

अक्टूबर 2025 में कितने दिन रहेंगे स्कूल बंद?

  • इस बार अक्टूबर महीने में रविवार समेत कुल 16 दिन स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी।
  • इसमें त्यौहारों के अवकाश, रविवार और मिड टर्म वेकेशन शामिल हैं।
  • लगातार छुट्टियों के कारण बच्चे परिवार संग त्योहार मना सकेंगे और पढ़ाई से भी राहत मिलेगी।

इसे भी देखे: Rajasthan School Time Change 2025: शिक्षा विभाग का नया आदेश! 1 अक्टूबर से सभी स्कूलों का समय बदला

Rajasthan School Holiday List October 2025: अक्टूबर 2025 स्कूल छुट्टियों की लिस्ट

तारीखदिनअवकाश का कारण
2 अक्टूबरगुरुवारविजयदशमी (अवकाश)
5 अक्टूबररविवारसाप्ताहिक अवकाश
12 अक्टूबररविवारसाप्ताहिक अवकाश
13 अक्टूबर से 24 अक्टूबरसोमवार-शुक्रवारमध्यावधि अवकाश
19 अक्टूबररविवारसाप्ताहिक अवकाश
20 अक्टूबरसोमवारदीपावली (अवकाश)
22 अक्टूबरबुधवारगोवर्धन पूजा (अवकाश)
23 अक्टूबरगुरुवारभाई दूज (अवकाश)
26 अक्टूबररविवारसाप्ताहिक अवकाश

कुल मिलाकर अक्टूबर 2025 में 16 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

इसे भी देखे: Rajasthan New Teacher Vacancy 2025: राजस्थान आवासीय विद्यालय भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 6 अक्टूबर तक

अक्टूबर 2025 की मुख्य छुट्टियां

  1. 2 अक्टूबर – विजयदशमी, महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती
  2. 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर – मध्यावधि अवकाश
  3. 20 अक्टूबर – दीपावली
  4. 22 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा
  5. 23 अक्टूबर – भाई दूज

राजस्थान मध्यावधि अवकाश

हर साल की तरह इस साल भी अक्टूबर में छात्रों को मिड टर्म वेकेशन का लाभ मिलेगा। यह अवकाश 13 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान बच्चे पढ़ाई के साथ त्योहारों का आनंद भी ले पाएंगे।

इसे भी देखे: दिवाली 2025 की छुट्टी कितने की दिन की रहेगी ?

छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत

अक्टूबर का महीना त्यौहारों से भरपूर रहता है। इस बार मिड टर्म अवकाश और बड़े त्योहार एक साथ आने से छात्रों को आराम मिलेगा। वहीं अभिभावक भी बच्चों को घर पर समय दे पाएंगे।

अक्टूबर 2025 अवकाश कैलेंडर: Links

अक्टूबर महीने की स्कूल छुट्टियों की लिस्ट की यहाँ से देखे

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.in पर काम कर रहा हूँ।